HPSC PGT Recruitment 2024 : हरियाणा में पीजीटी टीचर की 3069…

चलिए आज हम आपको HPSC PGT Recruitment 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं, जाने अधिसूचना, वेतन, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन कैसे करे एवं अन्य विवरण यहां देखें |

HPSC PGT Recruitment 2024

 HPSC PGT शिक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना : 

सरकारी शिक्षक बनने के सपना देख रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, (HPSC)  हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने (PGT)  पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक भर्ती के लिए 25 जुलाई 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू है | इच्छुक अभ्यर्थी  HPSC की आधिकारिक वेबसाइट  www.hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आपको बता दू कि ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 शाम 5:00 तक है, इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए आप आगे पढ़ें |

एचपीएससी पीजीटी भारती 2024 अवलोकन : 

भर्ती संगठनहरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी)
पोस्ट नामस्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)
विज्ञापन संख्या18 /2024 to 37 /2024
कुल रिक्तियां3069
देशभारत
नौकरी देने का स्थान / राज्यहरियाणा
वर्गसरकारी नौकरी
चयन प्रक्रियास्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण और साक्षात्कार / मौखिक परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइट  www.hpsc.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां : 

आवेदन प्रारंभ तिथि25 जुलाई 2024
आवेदन के अंतिम तिथि14 अगस्त 2024
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि14 अगस्त 2024
परीक्षा तिथिजल्द ही उपलब्ध होगा
प्रवेश पत्रजल्द ही उपलब्ध होगा

शैक्षिक योग्यता

  • सभी पदों की विज्ञापनों के लिए आवश्यक योग्यता हिंदी / संस्कृत के साथ मैट्रिक या हिंदी विषय के साथ 10वीं / 12वीं / बी .ए /एम. ए की डिग्री होनी चाहिए |
  • मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ प्रासंगिक क्षेत्र में एम.एससी / एम.कॉम / एम.ए और बी.एड की डिग्री होनी चाहिए |
  • आवेदनकर्ता को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) स्कूल अध्यापक पात्रता परीक्षा (STET) उर्तीण होने का प्रमाण पत्र 
  • लगातार अच्छा शैक्षणिक की रिकॉर्ड 

आयु सीमा :

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतमआयु 42 वर्ष होनी चाहिए उम्र की गणना 14 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी और आरक्षित वर्गों की छूट दी जाएगी |

आवेदन शुल्क :

वर्गआदर्श शुल्क
सामान्य (पुरुष) अन्य राज्य (पुरुष)₹1000 /-
सामान्य (महिला) अन्य राज्य (महिला)₹250/-
एससी /बीसीए /बीसीबी /इएसएम / ईडब्ल्यूएस₹250/-
केवल हरियाणा के सभी दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों (कम से कम 40% दिव्यांगता वाले) के लिएजीरो रुपया
शुल्क मोडशुक्ल का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है | नेट बैंकिंग,  क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड

सैलरी / वेतनमान:

47,600 – 1,51,100 प्रतिमाह सैलरी इसके अलावा अलग से वेतन भत्ते भी दिए जाएंगे |

हरियाणा पीजीटी 2024 चयन : 

  • स्क्रीनिंग परीक्षा
  • विषय ज्ञान प्रशिक्षण
  • साक्षात्कार / मौखिक परीक्षा
  • मेरिट सूची

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • शैक्षिक अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • हस्ताक्षर 

HPSC PGT नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार कुल 3069 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाना है,  कुल पदों की विषय रिक्तियों का विवरण नीचे तालिका में दिया गया : 

पद का नामआरओएचमेवातकुल
पीजीटी जीव विज्ञान2330233
पीजीटी रसायन विज्ञान2550255
पीजीटी कॉमर्स1640164
पीजीटी अर्थशास्त्र1293132
पीजीटी अंग्रेजी1740174
पीजीटी ललितकला12416
पीजीटी भूगोल1169125
पीजीटी हिंदी044
पीजीटी इतिहास14421165
पीजीटी गृह विज्ञान48553
पीजीटी गणित41442456
पीजीटी संगीत87491
पीजीटी शारीरिक शिक्षा22623249
पीजीटी भौतिकी41036446
पीजीटी राजनीति विज्ञान28359342
पीजीटी मनोविज्ञान011
पीजीटी संस्कृत06969
पीजीटी समाजशास्त्र38240
पीजीटी उर्दू404
पीजीटी पंजाबी50050
कुल27872823069

एचपीएससी पीजीसी ऑनलाइन फॉर्म 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाए |
  • एचपीएससी पीजीसी भारतीय अनुभाग में आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करें |
  • आपके यहां सारी जानकारी भरनी है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |
  • ऑनलाइन माध्यम सेआवेदन शुल्क का भुगतान करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र प्रिंट आउट निकाल कर रख ले |

सारांश : 

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको HPSC PGT Recruitment 2024 का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा दोस्तों कैसी लगी यह आपको जानकारी कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों एवं फैमिली के बीच शेयर करें | धन्यवाद |

Also Read :

Indian Bank Vacancy 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!