Masala Business Ideas : मसाले का बिजनेस कैसे शुरू करें कितना…

चलिए आज हम आपको Masala Business Ideas मसाले के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, इस बिजनेस को कैसे करें और कितनी लागत लगेगी  जानते हैं, विस्तार से |

Masala Business Ideas

Business Idia : हर  महीने करनी है, अच्छी कमाई तो शुरू करें मसाले के बिजनेस कम समय में मिलेगा मोटा रिटर्न 

भारत में मसाले का व्यापार कैसे शुरू करें :

इस बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल में सिर्फ वैसे कच्ची मसाले लगते हैं, जिसकी सहायता से आप मसाला बनाना चाहते हैं, आमतौर पर इस बिजनेस के लिए जरूरी रॉ मटेरियल हल्दी, सूखी मिर्च, धनिया, जीरा इत्यादि इसके साथ में

  • शुरुआती ग्राहकों का पहचान करना
  • मूल सामग्री प्राप्त करना और उन्हें एक साथ रखना
  • उपकरण खरीदना
  • कंपनी का नाम
  • कंपनी का बजट स्थापित करना
  • लाइसेंस और पंजीकरण 

इस व्यापार के लिए जगह :

दोस्तों यह बिजनेस घर से शुरू किया जा सकता है,इसलिए आपके पास उचित जगह होनी चाहिए  मसाले सूखने के लिए, पीसने के लिए, एवं पैकेजिंग के लिए, जगह की जरूरत पड़ती है, मसाला पीसकर पैकेट में डालने के लिए, कम से कम 130 से 150 वर्ग मीटर जगह की जरूरत पड़ती है | 

बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ खास बातों को ध्यान रखें :

मसाला बिजनेस करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, घर में मसाले का काम शुरू करने के लिए One Person Company  कंपनी पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके अलावा आपको स्थानीय  म्युनिसिपल अथॉरिटी से ट्रेड भी लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा, इसके बाद आपको फूड ऑपरेटर लाइसेंस और BIS सर्टिफिकेट भी लेना होगा,ध्यान रखें इसके बिना आपका बिजनेस अवैध माना जाएगा, और जगहो पर AGMARK और FSSAI के लिए भी रजिस्ट्रेशन करना होगा |

कहां से खरीदे कच्चा माल एवं मशीन :

मसाला बनाने की फैक्ट्री लगाने के लिए आपको मशीन लगभग हर शहर में मिल जाएगी हल्दी, मिर्च, धनिया, जीरा इत्यादि को पीसने के लिए चक्की की आवश्यकता होती है, यह बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होती और उनकी कीमत भी कम ही होती है, आप इन्हें ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं, कच्चे माल के रूप में हल्दी,काली मिर्च, सुखी मिर्च, जीरा, धनिया का,प्रयोग ज्यादा होता है इन्हीं को पीसकर ही पैकिंग करके बेचा जाता है, यह भी आसानी से लगभग हर शहर में मिल जाते हैं, या फिर आप थोक में किसी ऐसी जगह से ले सकते हैं, जहां यह बड़ी मात्रा में बिकने को आता है |

मशीन से मसाला तैयार करने की प्रक्रिया :

मसाला बनाने वाली मशीन का उपयोग करके मसाला बनाने की प्रक्रिया किस प्रकार है |

  • सर्वोत्तम पिसाई के लिए सही मसाले को अच्छी तरह से धोना एवं साफ करना होता है |
  • फिर साफ किए हुए मसाला को सुखाया जाता है |
  • सभी मसाले को पिसाई करने के बाद अब बारी है, उन्हें धूप में या अन्य कृत्रिम तरीके से सूखने की |
  • अपने पाउडर को बेहतर बनाने के लिए इसमें थोड़ा स्वाद मिलाऐ एक आयल मिक्सर का उपयोग करके अपने पाउडर में एक विशिष्ट स्पर्श जोड़े |
  • फिर पिसे हुए मसाले को बिना देर किए फौरन पहले से तैयार पैकेट में पैक किया जाता है |
  • सभी चरणों को पूरा करने के बाद आपका पाउडर तौलने और पैक करने के लिए तैयार हैं,अपना वजन चुन ले एवं पैक कर दें |

बिजनेस चलाने के लिए क्वालिटी के साथ कभी ना करें समझौता :

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि कभी भी क्वालिटी के साथ कोई समझौता न करें,क्योंकि ग्राहक कभी भी क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करता. यदि आपके मसाले की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो आपका बिजनेस चलने से पहले ठप्प हो जाएगा, इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के मसाले खरीदे साबुत मसाले को सबसे पहले अच्छी तरह से साफ करना, और फिर धूप में अच्छी तरह सुख ले,मसाले को साफ करने और सूखने के बाद उन्हें नियमित आंच पर भूलना होता है,भूलने के बाद मसाले की पिसाई होती है |

कितनी होगी खर्च : 

खादी और ग्रामोद्योग आयोग ( KVIC ) ने मसाला यूनिट स्थापित करने में होने वाले खर्च और कमाई पर एक रिपोर्ट तैयार की है,इस रिपोर्ट के मुताबिक मसाला बनाने की यूनिट लगाने में 3.50 लाख रुपये  का खर्च होगा 300 वर्ग फीट बिल्डिंग शेड बनाने पर ₹60,000 खर्च करने पड़ेंगे और मशीनों पर ₹40,000  रुपये लगेंगे इसके अलावा काम शुरू होने वाले खर्च के लिए 3 लाख रुपये की जरुरत होगी |

Masala Business Ideas : कितनी होगी कमाई :

अगर आप 200 क्विंटल तक मसाले हर साल बेचते हैं, तो आपको 5,400 के अनुसार 10.80 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं, इसमें सभी खर्च निकालकर आपको हर साल करीब 3 से 4 लाख रुपये तक प्रॉफिट होगा, ऐसे में इस बिजनेस से आप हर महीने ₹40,000 तक कमाई कर सकते हैं |

मसाले की मार्केटिंग कैसे करें :

इस बिजनेस की मार्केटिंग के स्तर पर की जा सकती है, आप चाहे तो एक होलसेलर के तौर पर व्यापार कर सकते हैं,आप मसाला बाजार की दुकानों से बात करके अपना प्रोडक्ट होलसेल कीमत पर बेच सकते हैं, चाहे तो कंपनियों से आर्डर पर ले सकते हैं |

मसालो  का अब निर्यात किया जा सकता है 

भारत एक प्रमुख मसाला निर्यातक है, सामग्री में हल्दी, लाल मिर्च,काली मिर्च, जीरा,हरी इलायचीअन्य मसाले शामिल है,भारतीय मसाले के शीर्ष यातायात संयुक्त राज्य अमेरिका ,संयुक्त अरब अमीरात,वियतनाम, थाईलैंड और मलेशिया है, अगर आप मसाला उद्योग में उतरना चाहते हैं, तो आपको निर्यात संभावनाओं के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि बाहर भारतीय मसाले को काफी मांग है |

मैं उम्मीद करता हूं कि Masala Business Ideas मसाला बिजनेस का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इस लेख के जरिए हमने आपको अच्छे से समझाया है,ताकि आप इस बिजनेस को अच्छे से कर सके | धन्यवाद |

Also Read :

Import And Export Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!