RRB Paramedical Recruitment 2024 : 1376 पदों के लिए निकली भर्ती…

चलिए आज हम आपको RRB Paramedical Recruitment 2024 : के बारे में बताने जा रहे हैं, जाने आरआरबी पैरामेडिकल श्रेणियां,महत्वपूर्ण तिथियां,आवेदन शुल्क,आयु सीमा,शैक्षिक योग्यता, वेतन,रिक्ति विवरण,पैटर्न एवं अन्य कैसे करें आवेदन |

RRB Paramedical Recruitment 2024

संक्षिप्त जानकारी : 

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) में पैरामेडिकल श्रेणियां के लिए विभिन्न रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त 2024 से 16 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और सभी पात्रता मानदंडो को पूरा करते हुए विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण को पढ़े | 

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती  2024 अवलोकन : 

संगठनरेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) 
पोस्ट नामआरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ 
देशभारत
विज्ञापन संख्यासीईएन नंबर 04 /2024
संचालन निकायरेलवे भर्ती बोर्ड
कुल रिक्तियां1376
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) 
भाषाहिंदी एवं अंग्रेजी
वेतन19,900 से 44,900
नौकरी करने का स्थानअखिल भारतीय
परीक्षा चरणडीबीटी, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट
परीक्षा अवधि90 मिनट
अंकन योजनाप्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक ⅓  अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा
आधिकारिक वेबसाइटrrbapply.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां :

आधिकारिक अधिसूचना जारी करना17 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत17 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि16 सितंबर 2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि16 सितंबर 2024
आवेदन पत्र में सुधार के लिए संशोधन विंडो की तिथि17-09-2024 से 26-09-2024 तक 
परीक्षा तिथिनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
प्रवेश पत्र उपलब्धशीघ्र ही सूचित किया जाएगा

आवेदन शुल्क  : 

  • समान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – ₹500/-
  • एससी / एसटी / पीएच – ₹250/-
  • सभी वर्ग महिला के लिए – ₹250/
  • अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके आवश्यक राशि का भुगतान कर सकेंगे |

Note  – प्रत्येक व्यक्ति को यह जानना आवश्यक है, यूआर / ओबीसी के लिए कुल राशि में से ₹400 सीबीटी में उपस्थित होने के बाद वापस कर दिये जाएंगे और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए ₹250 वापस कर दिए जाएंगे |

आयु सीमा : 

  • न्यूनतम आयु – 18 से 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 33 से 43  वर्ष 
  • इस भर्ती में उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी सरकारी नियम अनुसार पैरामेडिकल स्टाफ वैकेंसी के लिए आरक्षित श्रेणियों को ऊपरी में विशेष छूट दी जाएगी | आयु सीमा की जांच करने के लिए अधिसूचना विवरणिका की देखें |

शैक्षणिक योग्यता : 

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12वीं डिग्री / डिप्लोमा होना आवश्यक है |

वेतन : 

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ का वेतन उम्मीदवार की नियुक्ति के पद पर निर्भर करता है, वेतन विभिन्न घटकों जैसे वेतनमान, ग्रेड वेतन, मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर पर आधारित है, प्रत्येक पद के लिए वेतन अलग-अलग होता है, और मूल वेतन 19,900 –  44,900 रुपए के बीच होता है, और कर्मचारियों को मूल वेतन के आलावा डीए ,एचआरए लाभ प्रदान किए जाएंगे विशेष जानकारी के लिए आगे पढ़े |

रेलवे सीईएन 04/ 2024 पैरामेडिकल परीक्षा 2024 :

पदवार रिक्ति विवरण 

क्र० सं०पद का नामप्रारंभिक वेतनआयु यथावत 
01.01.2025 
कुल रिक्तियां
 सभी आरआरबी 
1आहार विशेषज्ञ
(स्तर 7)
44,90018-3605
2नर्सिंग अधीक्षक 44,90020-43713
3ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीचथेरेपिस्ट35,40021-3304
4क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट 35,40018-3607
5दंत चिकित्सक35,40018-3603
6डायलिसिस तकनीशियन35,40020-3620
7स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III35,40018-36126
8प्रयोगशाला अधीक्षक 35,40018-3627
9पफ्युर्ज -निस्ट35,40021-4302
10फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेट II35,40018-3620
11व्यावसायिक चिकित्सक35,40018-3602
12कैथ लैब तकनीशियन35,40018-3602
13फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड)29,20020-38246
14रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन29,20019-3664
15भाषण चिकित्सक29,20018-3601
16कार्डियक तकनीशियन25,50018-3604
17ऑप्टोमेट्रिस्ट25,50018-3604
18ईसीजी तकनीशियन25,50018-3613
19प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II21,70018-3694
20क्षेत्र कार्यकर्ता19,90018-3319
कुल -1376

आरआरबी पैरामेडिकल चयन प्रक्रिया : 

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा या कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण (CBT) एक मेडिकल परीक्षा और एक व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है, इसके बाद दस्तावेज सत्यापन होता है |

  • लिखित परीक्षा / सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार
  • दस्तावेज
  • चिकित्सीय परीक्षा

आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न : 

रेलवे पैरामेडिकल परीक्षा 2024 का आयोजन पद अनुसार 100 अंकों के लिए किया जाएगा | पैरामेडिकल परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाएगी | गलत उत्तर करने पर परीक्षा में ⅓ अंकों का नेगेटिव मार्किंग की जाएगी | प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित की गया है, लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी | परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाएंगे |

पेपर करने के लिए अभ्यर्थी को 90 मिनट का समय दिया जाएगा सभी विषयों के सवाल परीक्षा हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषाओं में पूछे जाएंगे | आपको बता दे की परीक्षा में सामान्य जागरूकता, व्यवसायिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, गणित, समान बुद्धि एवं तर्क और समान्य विज्ञान संबंधित विभिन्न विषय शामिल किए गए हैं |

विषयप्रश्नों की संख्याआवंटित अंक
व्यावसायिक क्षमता7070
सामान्य जागरूकता1010
सामान्य, अंक गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क1010
सामान्य विज्ञान1010
कुल100100

आरआरबी पैरामेडिकल दस्तावेज : 

  • आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • पद के अनुसार आवश्यक डिग्री / डिप्लोमा
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर

आरआरबी मेडिकल के लिए कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आरबीआई की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं |
  • यदि आप पहले से पंजीकरण नहीं किए हो तो नए पंजीकरण पर क्लिक करें |
  • मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी एवं पासवर्ड लॉगिन करें |
  • आरबीआई पैरामेडिकल 2024 आवेदन पत्र को विधिवत भरे |
  • फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें |
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें एवं फार्म जमा कर दें |
  • भविष्य में उपयोग के लिए RRB Paramedical Recruitment 2024 का प्रिंट आउट निकाल कर रख ले |

सारांश :

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको RRB Paramedical Recruitment 2024  का आर्टिकल पसंद आया होगा | हमने इस लेख के जरिए आपको अच्छे से समझाया है, ताकि आप इस वैकेंसी को पूरा-पूरा लाभ उठा सके | तो दोस्तों, कैसा लगा यह आपको आर्टिकल कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले, और अच्छा लगा तो अपने दोस्तों एवं फैमिली के बीच शेयर करें | धन्यवाद | 

Also Read :

RPSC AE Recruitment 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!