Fish Farming Business 2024 : मछली पालन बिज़नेस कैसे शुरू करें

चलिए आज हम आपको Fish Farming Business 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं,इस बिजनेस को कैसे करें और इसमें कितनी लागत लगती है | 

Fish Farming Business 2024

दोस्तों, मछली पालन एक बेहद ही लाभदायक बिजनेस हो सकता है, अगर आप मछली पालन व्यवसाय में है, या आप इसे शुरू करना चाहते हो तो आईए जानते हैं, की इसकी आधुनिक तकनीक आपको मुनाफा ही मुनाफा करवा सकती है |

सरकार भी मछली पालन के लिए करती है प्रोत्साहित :

अगर आप Fish farming business  करने का प्लान बनाए हो या आप प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है इस बिजनेस में कुछ हजार लगाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं,सबसे पहले मछली पालन में तालाब या टैंक जितना बड़ा होगा खर्च आपको उतना ही ज्यादा होगी लेकिन कुछ मछली प्रजातियों को अन्य मछली की तुलना में ज्यादा देखभाल और पोषण की आवश्यकता होती है | हमारे किसान भाइयों के लिए मछली पालन के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार सब्सिडी मुहैया करवाती है, इसके अलावा बैंक से मछली पालन के लिए लोन भी मिलता है |

फिश फार्मिंग बिजनेस में कितनी लागत कितनी मुनाफा :

आप चाहे तो सरकार से भी मदद लेकर फीस फार्मिंग बिजनेस चला सकते हैं,बात करें इन्वेस्ट करने की तो बड़े पैमाने मछली पालन में करीब 3 लाख से 4 लाख रूपये तक निवेश की आवश्यकता पड सकती है,वही मध्य पैमाने पर मछली पालन के लिए लगभग 1 लाख  से 2 लाख निवेश की आवश्यकता पड़ती है अगर बात करें छोटे स्तर पर बिजनेस करने की तो करीब 30 हजार से 70 हजार रूपये  का निवेश पर्याप्त हो सकता है,जानकार लोगों मानना है कि इस बिजनेस से 35 से 40 प्रतिशत तक मुनाफा मिल जाता है |

मछली पालन में नस्ल का चयन करें |

सबसे पहले मछली पालन के लिए एक सही स्थल का चयन करना महत्वपूर्ण होता है, वह स्थान ताजा पानी के स्रोत के पास होनी चाहिए और इसके लिए पर्याप्त धूप होनी चाहिए टैंक या तालाब को अच्छी तरह से डिजाइन और निर्मित करना होगा ताकि मछली को अच्छे और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके आपके क्षेत्र की जलवायु और जल गुणवत्ता के अनुकूल मछली का नस्ल की चयन करना महत्वपूर्ण हैं |

कैसे शुरू करें फिश फार्मिंग का बिजनेस :

  • दोस्तों अगर आपको फिश फार्मिंग के बारे में जानकारी है तो अच्छी बात है,पर अगर आप नहीं जानते हैं तो सबसे पहले आपको ट्रेनिंग लेनी होगी भारत सरकार मछली पालन के लिए मत्स्य विभाग से समय-समय पर फिश फार्मिंग ट्रेनिंग दी जाती है कृषि मंत्रालय के तहत मत्स्य विभाग आता है,आप मत्स्य विभाग की वेबसाइट https://dof.gov.in/hi पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
  • मछली पालन से संबंधित उन सब की जानकारी ट्रेनिंग में दी जाती है,साथ में इसके अलावा अच्छी नस्ल की मछलियों का बीज कहां से और कैसे उपलब्ध होंगे इसके अलावा मछली पालन के दौरान कौन सी सावधानी बरतनी होती है,इसकी सारी जानकारी ट्रेनिंग के दौरान दी जाती है, सरकार के मत्स्य विभाग द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग 15 से 20 दिन की होती है |
  • भारत सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी भूमि में बने तालाबो पर मछली पालन के ठेके दिए जाते हैं, चाहे तो आप इस ठेकों को लेकर भी आप बिजनेस कर सकते हैं | 
  • नहीं तो आजकल ग्रामीण क्षेत्र में लोग आपस में मिलकर तालाब बनवाते हैं, साथ में छोटे-छोटे फार्म बनाकर उसमे मछली पालन का व्यवसाय करते हैं, इसके अलावा छोटे पैमाने पर अपने घर पर ही लोग टैंक में मछली पालन करके व्यवसाय कर करते  हैं |
  • मछलियों का वजन जब 5 से 6 किलो के बीच हो जाए तब उन्हें पानी से बाहर निकाल कर बेचना चाहिए इससे मत्स्य पालक को अधिक से अधिक लाभ हो सके |

मैं उम्मीद करता हूं  कि Fish Farming Business 2024 का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और हमने इस लेख  के जरिए आपको अच्छे से समझाया है, ताकि आप इस बिजनेस को अच्छे से कर सके | धन्यवाद |

Also Read :

Mashroom farming Business 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!