Indian Army Vacancy 2024 : JEE Mains देने वाले छात्रों के लिए इंडियन..

चलिए आज हम आपको Indian Army Vacancy 2024 : के बारे में बताने जा रहे हैं, जाने आयु सीमा योग्यता कैसे करें आवेदन |

Indian Army Vacancy 2024

Indian Army Vacancy 2024 : भारतीय सेना 10+2 टीईएस – 52 कोर्स ( जनवरी 2025 )  टेक्निकल भर्ती का  नोटिफिकेशन JEE Mains जारी कर दी गई है,जाने  इस भर्ती में कौन अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण जानकारी :

आवेदन शुरू :13 मई  2024
आवेदन की अंतिम तिथि :13 जून 2024
अभ्यार्थी :अविवाहित होना चाहिए 
JEE Mains 2024भारतीय सेना-52 कोर्स से अनिवार्य है
आधिकारिक वेबसाइड :www.joinindianarmy.nic.in

योग्यता : 

12 वीं में साइंस से पास के साथ ही  60 फ़ीसदी अंकों के साथ  पास होना चाहिए और साथ में JEE Mains 2024 में शामिल हुआ होना चाहिए |

 आयु सीमा  :

न्यूनतम आयु : 16 वर्ष 6 महीना 

अधिकतम आयु : 19 वर्ष 6 महीना 

आवेदन शुल्क :

एससी / एसटी : 0/-

सामान्य /ओबीसी : 0/-

चयन प्रक्रिया :

इसमें सफल छात्रों को मेडिकल एग्जाम देना होगा और आवेदन शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा |

कौन कर सकता है आवेदन :

Indian Army Vacancy 2024 : इंडियन आर्मी ( 10+2 Technical Entry Scheme ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, भारतीय सेवा में शामिल होकर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका मिला है, इसमें 12वीं पीसीएस अभ्यार्थी के लिए भारतीय सेवा में अवसर बनने का मौका है, साथ में यह बातों को ध्यान रखें की भर्ती में वही अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे जो JEE Mains 2024 में शामिल हुए होंगे | इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष एवं महिला अप्लाई कर सकते हैं, आवेदन 13 मई  2024 से शुरू होकर अंतिम तिथि 13 जून 2024 तक तय की गई है, आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं |

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको  Indian Army Vacancy 2024 : का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इस लेख के जरिए हमने आपको अच्छे से समझाया है,ताकि आप इस वैकेंसी को पूरा-पूरा लाभ उठा सके धन्यवाद |

Also Read :

UPSSSC Recruitment 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!