हेलो दोस्तों चलिए आज हम आपको Petrol Pump Business 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए नियम व शर्तें जाने आयु सीमा एवं लाइसेंस कैसे ले |
कोई भी भारतीय नागरिक पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकता है ग्रामीण और शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने का अलग अलग नियम है आइऐ इसके बारे में विस्तार रूप से जानते हैं |
पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए शर्तें और नियम –
शिक्षा योग्यता – जनरल वर्ग के लिए 12 वीं पास होना चाहिए और एससी-एसटी ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदक को कम से कम दसवीं पास होना चाहिए |
आयु – आवेदक की कम से कम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए और अधिक से अधिक उम्र 55 वर्ष का होना चाहिए |
न्यूनतम निवेश राशि – ग्रामीण क्षेत्रों में डीलरशिप के लिए 12 से 15 लाख से स्टार्ट हो जाती है |
अधिकतम निवेश राशि – शहरी क्षेत्र में डीलरशिप के लिए 20 से 25 लाख से स्टार्ट हो होती है |
- शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है |
पेट्रोल पंप केलिए भूमि की आवश्यकता –
पेट्रोल पंप के लिए कितने जमीन चाहिए वह जमीन के लोकेशन और उसके वितरण के यूनिट पर डिपेंड करता है आदर्श रूप से 800 वर्ग मीटर -1200 वर्ग मीटर का क्षेत्र होना चाहिए इतना जमीन पेट्रोल पंप खोलने के लिए उपयुक्त है,साथ में एक बात यह भी याद रखे की वह जमीन आवेदक का नाम पर होनी चाहिए और उस जमीन पर किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं होना चाहिए |
पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आवश्यक निवेश –
शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 20 लाख रुपऐ से 25 लाख रुपऐ (यदि जमीन स्वयं की है ) जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12 लाख रुपऐ से 15 लाख रुपऐ तक लगती है और इसके अलावा निम्नलिखित फंड का उपयोग कर सकते हैं |
- डाक योजना
- बचत खाता
- बैंकिंग डिपॉजिट
- बॉन्ड और शेयर
- बचत पत्र
सर्टिफिकेट और परमिशन –
पेट्रोल पंप खोलने के लिए किसी आवेदक को बिना परेशानी की अपनी डीलरशिप चलाने के लिए कुछ परमिशन और सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है इनमें से कुछ निम्नलिखित है |
- (वेरीफाइड ) स्थान का दस्तावेज
- ( NOC ) लाइसेंसिंग प्राधिकरण से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट
- ( MCD) नगर निगम विभाग और अग्नि सुरक्षा कार्यालय से अनुमति
- ( NOC ) प्रमाणन और संबंधित अधिकारियों से
Note –पेट्रोल पंप का स्थान किसी व्यस्त राष्ट्रीय या राज्य मार्गों आवासीय क्षेत्र लोकप्रिय बाजारों या उच्च यातायात के साथ-साथ सड़कों पर होना चाहिए और साथ में लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आवेदक को OMC के निर्देशों और दिशा निर्देशों के अनुसार पेट्रोल पंप और तेल का बंकर बनाना चाहिए |
प्रति लीटर डीजल और पेट्रोल कमिशन –
प्रति लीटर पेट्रोल बेचने पर हमें 2 से 3 रुपऐ की बचत होती है 5000 लीटर प्रतिदिन पेट्रोल बेचने पर हमें प्रतिदिन औसतन 10.000/- की कमाई हो जाती है जो महीने का लगभग 3 लाख रुपए तक हो जा हो सकती है यही कारण है की प्रति लीटर 2 रुपऐ डीजल बेचकर प्रतिदिन 5000 लीटर डीजल बेचकर लगभग 10000/- रुपऐ कमाए जा सकता है यदि आपका पेट्रोल पंप ग्रामीण या शहरी इलाके में है तो हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं |
कैसे करें डीलरशिप के लिए आवेदन –
Oil मार्केटिंग कंपनियां समय-समय पर देश के अलग-अलग जगह पर पेट्रोल पंप खोलने की योजनाओं की जानकारी देने के लिए विज्ञापन देती है जिज्ञासु आवेदक इन कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैंअधिकारी पोर्टल https://petrolpumpdealerchayan.in
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Petrol Pump Business 2024 का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और हमने इस लेख के जरिए आपको अच्छे से समझाया ताकि आप इस बिज़नस को अच्छे से कर सके धन्यवाद |
Also Read :