Mashroom Farming Business 2024 : मशरूम की खेती कैसे शुरू करें

चलिए आज हम आपको Mashroom Farming Business 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं इस बिजनेस को कैसे करें और कितनी लागत लगेगी |

Mashroom Farming Business 2024

दोस्तों आज हम आपको एक दिलचस्प बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसमें बहुत कम निवेश में ही बड़ी मुनाफा कमा सकते हैं चलिए आज हम आपको मशरूम के खेती के बारे में बताते हैं,और जानते हैं कि मशरूम की खेती कर लाखों रुपए का मुनाफा कैसे कमाते हैं जाने विस्तार से |

मशरूम कितने प्रकार की होती है –

पूरे विश्व में 10000 से अधिक प्रकार के मशरूम पाई जाती है,जिसमें खाने योग्य और जंगली दोनों प्रकार की शामिल है, अगर सिर्फ खाने योग्य मशरूम की बात करें तो भारत में मुख्यत : चार प्रकार की बहुत ज्यादा डिमांड है |

  • मिल्की मशरूम 
  • सफेद बटन मशरूम 
  • अयस्कर मशरूम
  • दूधिया मशरूम 

Note – यदि आप बिजनेस करना चाहते हैं, तो इन्हीं चार प्रकार में से किसी एक को चुनकर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |

जाने मशरूम की खेती में कितनी लागत और कितनी मुनाफा है –

मशरूम की खेती करने के लिए कम से कम 8 से 10000 रुपऐ से शुरुआत कर सकते हैं 1 किलो मशरूम पर करीब 20/- से 25/- खर्च आता है,लेकिन जहां तक मुनाफा की बात करें यह एक ऐसा बिजनेस है,जिसकी मांग हर वर्ष बढ़ती ही जा रही है, और मुनाफा कभी घटती ही नहीं हैं, मैं आपको बता दूं कि आपको इस बिजनेस में आपकी लागत से 10 गुना तक की फायदा हो सकता है |

इस तरह करें मशरूम की खेती –

 अगर आप मशरूम की खेती करना चाहते हैं,तो आपको बता दूं कि इसकी खेती अक्टूबर से मार्च के बीच में की जाती है, इस बिजनेस को करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है,आप सिर्फ एक कमरे से भी मशरूम की खेती स्टार्ट कर सकते हैं, जिसमें 30 से 40 गज के प्लॉट के कमरे की जरूरत पड़ती है, और मशरूम को उगाने के लिए मिट्टी और बीच का मिश्रण और साथ में कंपोस्ट की जरूरत पड़ती है, ध्यान रखें इसे छाया या कमरे में रखना होता है, इसके बाद 25 से 30 दिनों के अंदर मशरूम उगना शुरू हो जाता हैऔर बाजार में मशरूम की कीमत करीब 120 से 160 रुपऐ प्रति किलो से जाता है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए फार्मिंग ट्रेनिंग भी देते हैं,जिससे सीख कर इस बिजनेस को और बेहतर तरीके से कर सकते हैं, सबसे बड़ी खासियत यह है कि अपनी बजट के अनुसार मशरूम उगा सकते हैं और आसानी से अपने घर के अंदर पैकिंग करने के बाद इसे मंडी या ऑनलाइन भेज सकते हैं,और इस तरह से आप अपना बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं |

मैं उम्मीद करता हूं कि Mashroom Farming Business 2024 का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और हमने इन लेख के जरिए आपको अच्छे से समझाया है, ताकि आप इस बिजनेस को अच्छे से कर सके |धन्यवाद |

Also Read :

Import Export Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!