Bihar Lekhpal Bharti 2024 : बिहार लेखपाल भर्ती

चलिए आज हम आपको Bihar Lekhpal Bharti 2024 जॉब के बारे में बताने जा रहे है और इस वैकेंसी में कितने सीटें है और इसे कैसे करे आवेदन |

Bihar Lekhpal Bharti 2024

बिहार के पंचायत में लेखपाल सह आईटी सहायक नियुक्ति होंगे जिसमें कुल पदों की संख्या 6570 है जिसमें महिला के लिए 2300 पद है जबकि पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4270 पद है जिसमें शैक्षिक योग्यता बीकॉम या एमकॉम और सीए इंटर है और इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और आवेदन के अंतिम तारीख 14 मई  2024 तक ही है आवेदन संबंधित सारी जानकारि bgsys.bihar.gov.in इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती 2024

वर्ग पुरुषमहिला कुल
समान्य10685751643
ईडब्ल्यूएस 427230657
अनुसूचित जाति8534601313
अनुसूचित जनजाति8546131
ईबीसी 10685751643
ईसा पूर्व7694141183
कुल 427023006.570
  • नोटिफिकेशन के मुताबिक रिक्तियो  की संख्या अस्थाई है इन्हें किसी भी समय 20% घटाया या बढ़ाया जा सकता है और 10% रिक्तियां भविष्य के लिए आरक्षित रखी जाएगी जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी की सभी शर्तों को पूरा करता है वे विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar Lekhpal Bharti 2024

संगठन का नाम बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी पंचायत राज विभाग बिहार सरकार 
पद का नाम लेखाकार सह आईटी सहायक लेखपाल आईटी सहायक 
रिक्त पदों की संख्या 6570 पुरुष -4270 , महिला – 2300
वर्गसरकारी नौकरी
आवेदन करने की तरीका ऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तारीख 15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक

Bihar Lakhpal Bharti 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? 

  • बिहार पंचायती राज विभाग के आधिकारिक वेबसाइट bihar://state.bihar.gov.in/biharpr/ पर जाएं |
  • लेखपाल सह आईटी सहायक भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें |
  • नया पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें |
  • पंजीकरण के बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरे |
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
  • आवेदन पत्र को जमा करें  |

 मैं उम्मीद करता हूं कि बिहार लेखपाल भर्ती 2024 का वैकेंसी का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और हमने इन लेख के जरिए आपको समझाया है ताकि आप इस वैकेंसी का लाभ प्राप्त कर सके ( धन्यवाद )

Also Read :

BSPHCL Recruitment 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!