Import And Export Business 2024 : इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेस कैसे करें

हेलो दोस्तों आप कैसे हैं , हमारे एक नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है , क्या आप भी 2024 में Import And Export Business करना चाहते हैं , लेकिन आपको इस बिजनेस के बारे में पता नहीं है , की Import Export Business क्या है और इसे कैसे करना है आपको किन सरकारी नियमों का ख्याल रखना है और कहां से शुरुआत करनी है यह सारी जानकारी हमने ब्लॉक पोस्ट में दी है तो यह आर्टिकल को लास्ट तक जरूरी पड़े |

Import And Export Business 2024

Import Export Business क्या है ?

Import Export Business का मतलब है , कि हम किसी भी प्रोडक्ट या कोई भी चीज को अपने देश से दूसरे देश में बेचते हैं या फिर किसी भी देश से किसी भी प्रोडक्ट को या चीज हमारे देश में लाया जाता है यानी हम खरीदते हैं तो इस बिजनेस को Import Export Business कहा जाता है |

  • Import : इंपोर्ट का मतलब हम किसी भी दूसरे देश से कोई प्रोडक्ट या कोई चीज को अपने देश में लाते है यानि कि उसे चीज को हम खरीदते हैं उसे इंपोर्ट कहा जाता है |
  • Export : एक्सपोर्ट का मतलब होता है कि हम अपने देश से किसी प्रोडक्ट या चीज को दूसरे देश में बेचते हैं यानी कि किसी भी प्रोडक्ट को दूसरे देश में भेजना एक्सपोर्ट कहलाता है |

Import And Export Business 2024 के लिए जरूरी आवश्यक दस्तावेज ?

  • Import Export Business करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होनी चाहिए उसके बाद ही आप इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस कर सकते हैं कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार है |
  • सबसे पहले आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन पांच कंपनियों में एक कंपनी को सिलेक्शन करना होगा कंपनी का नाम कुछ इस प्रकार है |
  • Proprietorship Company
  • Partnership Company
  • LLP Company
  • Private Limited Company
  • Opc Company

Current Account ?

उसके बाद आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है और नहीं है तो अप्लाई कर देना है उसके बाद आपको अपने कंपनी के नाम पर करंट अकाउंट खुलवा लेना है जिससे आपकी कंपनी के सारे ट्रांजैक्शन कंपनी के इसी करंट अकाउंट से होंगे | 

  • इस बिजनेस के लिए जीएसटी नंबर लेना होगा और जीएसटी नंबर लेने के लिए सबसे पहले जीएसटी के आधिकारिक पोर्टल https://www.gst.gov.in/ पर जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं या आप CA से जीएसटी अप्लाई करवा सकते हैं |
  • Import Export Business करने के लिए  RCMC Registration Cum Membership Certificate दस्तावेज लेना अनिवार्य है इसे भी आप CA से प्राप्त कर सकते हैं |

Import Export License ?

आपको IEC Import Export Certificate प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Directorate General Of Foreing Trade ( DGFT) की वेबसाइट पर जाना है और फिर अप्लाई करने के बाद फॉर्म भर देना है उसमें आपके कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे फिर आपका IEC लाइसेंस निकल जाएगा |

Office And Emplyees ऑफिस और कर्मचारी ?

  • इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआत में आपको कोई भी व्यक्ति रखने की जरूरत नहीं है आप खुद से इस बिजनेस का शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे आपका बिजनेस बढ़ाने पर आप किसी व्यक्ति को हायर कर सकते हैं | 
  • आपको शुरुआत में कोई ऑफिस लेने की जरूरत नहीं है अगर ऑफिस हो तो अच्छी बात है और अगर ना हो तो कोई बात नहीं आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं |

मै उम्मीद करता हूँ की इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और हमने इन लेख के जरिये अच्छे से समझाया है ताकि आप इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट का बिज़नेस आप अच्छे से कर सकें | धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!