हेलो दोस्तों आप कैसे है हमारे एक नए ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है , चलिए आज हम आपको Water Plant Business 2024 के बारे में बताने जा रहे है इस बिज़नस को कैसे सुरु करें और इस बिज़नस को शुरू करने के लिए क्या लगत होगी |
पानी का बिजनेस शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसे स्थान कोचुना है , जहां से नदी या तालाब नजदीक हो और ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल सके और आपको एक अच्छी क्वालिटी की मिनरल वाटर मशीन खरीदनी होगी यही मशीन सामान्य पानी को साफ कर आरओ पानी में बदलेगी यह मशीन 50000 रूपयें से 1 लाख तक में आ सकती है इन मशीन से आप वर्षों तक जमीन के नीचे से निकालें गए सामान्य पानी को साफ प्यूरिफाई कर सकते हैं |
कैसे बढ़ाए पानी का बिजनेस ?
प्यूरिफाई किया गया पानी जार में भरकर ऑफिस घर या दुकान में सप्लाई कर सकते हैं पानी भरने का काम तेजी से करने के लिए मशीन खरीद सकते हैं बाजार में पानी भरने वाली मशीन आती है जो मिनट में जार में पानी भरकर उसे पैक कर देती है यह पूरा काम एयर टाइट होता है और आपको अधिक से अधिक जार खरीदना होगा जिसके लिए जार बनाने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं |
पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
- बिजनेस बड़े स्तर पर करने के लिए लोकल अथॉरिटी में लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा |
- इनके बाद GST के लिए अप्लाई करें जो ऑनलाइन हो जाएगा |
- पानी का बिजनेस करने के लिए आपको आईएसआई का लाइसेंस लेना जरूरी होगा |
- इससे पानी की क्वालिटी सुनिश्चित होगी और आपके प्रोडक्ट पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा |
कितना आएगा खर्च ?
पानी का बिजनेस करने के लिए आपको खर्च लगभग 3 लाख रूपयें तक होगा आगे इन बातों पर ध्यान करना होगा कि पानी की सप्लाई के लिए आप किन-किन साधन का इस्तेमाल करेंगे काम का दायरा बढ़ाना चाहते हैं तो कम से कम एक छोटी गाड़ी खरीदनी होगी जो घर-घर या ऑफिस में सप्लाई करेगी सप्लाई का दायरा इससे भी कम रखना चाहते हैं तो आपके हाथ से खींचे जाने वाले ठेला खरीदना होगा इसका खर्च भी सब पहले से जोड़ ले और अपने बिजनेस का प्लान कर ले |
मै उम्मीद करता हूँ कि Water Plant Business 2024 का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और हमने इस लेख के जरिये आपको अच्छे से समझाया है , ताकि आप इस बिज़नेस को अच्छे से कर सकें | धन्यवाद |
Also Read :