इस आर्टिकल के माध्यम से जाने की Kapade ka Business kaise karen रेडीमेड कपड़े की दुकान कैसे खोलें और कपड़े की दुकान खोलने के लिए कितना खर्च लगेगा और बिजनेस करने का तरीका क्या है जो भी इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो उसे इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल जाएगी इससे आप आसानी से बिजनेस कर सकते हैं |
आप सभी जानते हैं और देखते हैं कि बाजार के कपड़े दुकानों में शादी का मौके हो या कोई त्यौहार हो तब कपड़ों का खरीदारी करते ही होगे जिस दुकानों में कपड़ा खरीदने जाते हैं उसी दुकान में कपड़ों खरीदने वालों की लाइन लगी रहती है क्या आप भी उसके जैसा रेडीमेड कपड़े की दुकान खोलने के लिए सोच रहे हैं तो आप भी रेडीमेड कपड़े का दुकान खोल सकते हैं |
कपड़ों का व्यवसाय शुरू करने के लिए क्या करना होगा ?
- बिजनेस चाहे कपड़े का हो या किसी भी चीज का हो हर बिजनेस में पैसा समय और मेहनत तीनों लगती है और साथ ही बिजनेस करने से पहले आप खुद पर भरोसा करना सीखो और पॉजिटिव सोचो तभी बिजनेस में सफलता पा सकते हैं |
- यदि आप कपड़ों का बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक ऐसे स्थान को चुनना होगा जहां पर लोग अलग-अलग जगह से जाकर ठहरता हो और आपके बिजनेस से संबंधित कंपटीशन ज्यादा ना हो |
- अपने दुकान के लिए एक ऐसे नाम चयन करना होगा जिससे लोग आकर्षित हो |
अनिवार्य लाइसेंस प्राप्त करें ?
- यदि आप कोई भी व्यवसाय शुरू करते हैं तो उसे कानूनी रूप से संचालित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है |
- कपड़ा व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस कुछ इस प्रकार है |
- अगर आप सालाना टर्नओवर 20 लाख तक काम है तो आपको जीएसटी प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा |
- दुकान एवं स्थापना अधिनियम लाइसेंस |
कपड़ा दुकान खोलने के लिए कितना आएगा खर्च ?
घर से बिजनेस शुरू करने के लिए आपको स्टॉकवगैरा लेने के लिए कम से कम 25 से 30 हजार रुपया की लागत से शुरुआत कर सकते हैं | लेकिन अगर अपने पारंपरिक तरीका अपनाते हुए बाजार में एक दुकान खोलने का निश्चय किया है जो एक अच्छा निर्णय है इसके लिए आपको थोड़े अधिक पैसे की आवश्यकता होगी परंतु यह लागत किन बातों पर निर्भर करेगा वह कुछ इस तरह है |
- आप कितनी बड़ी दुकान खोलना चाहते हैं |
- आप किस स्थान पर दुकान ले रहे हैं |
- दुकान लेकर आप उसमें कैसा इंजीनियर करवाते हैं |
- आप दुकान खरीदने हैं या किराए पर लेना चाहते हैं |
- अपनी दुकान में आप किस प्रकार के वस्त्र स्टॉक रखना चाहते हैं और कितना मात्रा में |
- दुकान में आप अकेला काम करना चाहते हैं या स्टाफ भी रखना चाहते हैं |
अगर भारत में किराए पर लेकर कपड़ों की दुकान खोलने में आने वाले औसत खर्च की बात की जाए तो यह 3 लाख से 5 लाख तक होगा |
कपड़े का थोक के लिए ?
सीधे निर्माताओ से संपर्क करें और गुणवत्ता और न्यूनतम कीमत के लिए नमूनों की जांच के बाद कारखाने से उत्पादन प्राप्त करें |
अपनी व्यवसाय का विज्ञापन करें ?
- आप अपना व्यवसाय स्थापित करते ही उसका विज्ञापन शुरू कर सकते हैं बिजनेस का प्रचार करने के लिए |
- अखबार
- टेलीविजन
- रेडियो स्टेशन
- पत्रिका
- फेसबुक
- व्हाट्सएप
- मैसेज
- और अपने परिवार या दोस्तों द्वारा भी अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार कर सकते हैं जिससे आपका बिजनेस अच्छा ग्रोथ कर सके |
सारांश में ?
- कपड़ा व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको कपड़ा उद्योग को जानना आवश्यक है |
- जबकि कपड़ा व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले फैशन गुणवत्ता और रंगों के बारे में कैसा अपडेट रहता है |
- शुरुआत में डिस्काउंट दे और समय के अनुसार कपड़ों की सेल रखें |
- सेल आप उन कपड़ों की बिक्री कर सकते हैं जिनकी बिक्री अत्यधिक नहीं होती हो आप सेल की मदद से काफी कपड़ों का सेलिंग कर सकते हैं |
- त्योहार और छुट्टियों के समय ग्राहकों को नए ऑफर दे ताकि आपके दुकानों से कपड़ा खरीदने में उत्सुक हो |
मैं उम्मीद करता हूं कि Kapade ka Business kaise karen कपड़ा व्यवसाय बिजनेस का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और हमने इन लेख के जरिए अच्छे से समझाया है ताकि आप इस बिजनेस को अच्छे से कर सके | ( धन्यवाद )
Also Read :