चलिए आज हम आपको NLC Recruitment 2024 जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं और इस वैकेंसी में कितने सिटे हैं और कैसे करें आवेदन |
Sarkari Nlc Recruitment भारत सरकार की नवरत्न कंपनी की ओर से 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है केंद्र सरकार के उपक्रम नैवेली लिग्नाइट करपोरेशन लिमिटेड (NLC India) जिसे एनएलसी इंडिया लिमिटेड भी कहते हैं और यह लिग्राइट कोयले की सबसे बड़ी खदान है जिसमें कुल पदों की संख्या 239 है और इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है और इसके लिए निर्धारित अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 तक ही है एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एनएलसी की ऑफिशल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर भरा जा सकता है |
Category | Amount Of Fee |
Junior Engineer | Fee |
General /OBC (NLC) EWS Candidate | Rs.595/- |
SC/ST/ PWBD Ex-Servicemen /Candidates | Rs.295/- |
S Clerical Assistant | For Industrial Worker |
General/OBC (NLC )EWS Candidate | RS.486 |
SC/ST/PWBD/Ex-Servicemen/Candidates | Rs.236 |
Payment Mode | Online Method (Debit /Credit Card /Net Banking /IMPS/Cash Cards/Mobile Wallets/UPI |
इस वैकेंसी में कौन कर सकता है आवेदन ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने पद अनुसार 10th के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि किया हो और उनके साथ ही जनरल एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष ओबीसी एनसीएल की 40 वर्ष एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आयु की गणना 1 मार्च 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी |
आवश्यक दस्तावेज ?
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- डिग्री / डिप्लोमा
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
- सिग्नेचर
Nlc India Recruitment के लिए कैसे करें अप्लाई ?
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई है अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए Nlc India Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर www.nlcindia.in पर जाएं |
- इसके बाद आपको होम पेज क्सेक्सन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद Nlc India Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले |
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है |
- फिर सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरना है और आवश्यक डॉक्यूमेंट फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना है |
- अपने कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है |
- आवेदन फार्म पूरा कर के सबमिट कर देना है |
- अंत में आपको आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख ले ताकि आपके के लिए भविष्य में काम दे सके |
मैं उम्मीद करता हूं कि Nlc Recruitment 2024 का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और हमने इन लेख के जरिए आपको अच्छे से समझाया है ताकि आप इस वैकेंसी का लाभ उठा सके (धन्यवाद )
Also Read :